बिजली का तार खींचने के विवाद में महिला की लाठी डंडे से पिटाई के बाद चाकू से वार कर किया जख्मी

बिजली का तार खींचने के विवाद में महिला की लाठी डंडे से पिटाई के बाद चाकू से वार कर किया जख्मी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार सलामत गंज मोहल्ले में शुक्रवार की शाम एक महिला की लाठी डंडे से पिटाई के बाद चाकू से वार कर उसको जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में से छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया. जख्मी महिला भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार सलापतगंज मोहल्ला निवासी हसन मोहम्मद की 25 वर्षीय पत्नी गुलाब खातून बताई गई है.

वह अपनी मां और परिवार वालों के साथ किराए पर रहती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उस समय वह और उसकी बहन तथा मां घर पर अकेली थी और वह अपने घर पर बिजली का तार खींच रही थी. तभी दूसरे किराएदार के कुछ युवकों के द्वारा उसका विवाद हो गया और उन लोगों ने उसे लाठी डंडे से पीटने के बाद उसके ऊपर चाकू से वार कर दिया.

बचने के क्रम में चाकू उसके दाहिने हाथ की कलाई में लगी. जिसके बाद आनन फानन में जख्मी हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़