पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने संसद एवं प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने संसद एवं प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

CHHAPRA DESK – वाराणसी मंडल के सभी क्षेत्रों के संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभाकक्ष में बैठक की. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया.

महराजगंज (बिहार) के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोरोना काल में हुई तालाबंदी के दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा किये गये राहत एवं बचाव के कार्यों यथा मालगाड़ियों का संचालन,आक्सीजन आपूर्ति हेतु आक्सीजन एक्सप्रेस का संचलन एवं वर्तमान में वाराणसी मंडल और पूर्वोत्तर रेलवे में आधारभूत संरचनाओं में हुई प्रगति, दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के साथ स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्यों एवं पिछली बैठक में दिए गये प्रस्तावों पर अमल करने के लिए महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया. उन्होंने जनहित और रेल यात्री हित में छपरा, बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने, इस रेल खंड पर रेलों का संचालन शीघ्र आरम्भ करने, सीवान , दुरौंदा, महराजगंज, मशरक, छपरा ग्रामीण होते हुए पाटलीपुत्रा या पटना जं तक एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन नियत समयानुसार करने का प्रस्ताव दिया.

गोरखपुर, सिवान, दुरौंदा, एकमा, दाउदपुर, कोपा, छपरा होते पाटलिपुत्रा या पटना जं तक एक जोड़ी डीएमयू/ईएमयू ट्रेन का संचालन आफिसियल समयनुसार कराया जाये. उन्होंने एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-02530-02529 (लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस),05910-05909 अवध-असम एक्सप्रेस) एवं 05204-05203 (बरौनी लखनऊ) का ठहराव पुन: दिए जाने । राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-05079-05080 एवं 05113-05114 का ठहराव देने. महराजगंज और चैनवा रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे के खाली पड़ी रेल भूमि पर रेक यार्ड निर्माण कराने. एकमा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे सुन्दरीकरण और विकासात्मक कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाने. एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 की लम्बाई बढ़ाने. महेन्द्रनाथ हाल्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण कराया जाये तथा पेयजल की सुविधा प्रदान कर प्लेटफार्म की उच्चाई और लम्बाई भी बढ़ाया जाने की मांग रखी.


कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने बताया की कुशीनगर नेपाल से लगा हुआ क्षेत्र है जो बौद्ध सर्किट के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है.  इससे जुड़े कसयाँ क्षेत्र में कोई रेलवे सुविधा नहीं है, कृपया सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएँ. उन्होंने कहा की तमकुही रोड-छितौनी रेल लाइन एवं पडरौना-कुशीनगर-गोरखपुर रेल लाइन का कार्य अभी तक लंबित है इसे शीघ्र चालू कराया जाये।लक्ष्मीगंज-रामकोला-दुधई-कठकुइयाँ का रेल सर्विस रोड ठीक कराने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने बताया की थावे से गोरखपुर तक समपारों पर बने सभी अंडरपास में जल जमाव होता है इसका कोई उपाय किया जाये. मुज्जफरपुर से सीवान होते हुए गोरखपुर रूट की दिल्ली जाने वाली किसी एक्सप्रेस/सुपर फास्ट ट्रेन का रूट बदलकर थावे-पड़रौना-गोरखपुर रूट पर नई-दिल्ली के लिए चलाया जाने का सुझाव दिया.

Loading

E-paper