CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़रहिया गांव में इंजीनियरिंग के छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. उसकी मौत एकमा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है. मृत छात्र दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहिया गांव निवासी अशोक कुमार सिंह का 19 वर्षीय पुत्र राज राजन सिंह बताया गया है. वह कोलकाता में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. दुर्गा पूजा के मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेज में अवकाश होने के कारण वह अपने गांव आया हुआ था.
वह अपने घर से कहीं घूमने के लिए बाहर निकला था. उसी बीच गांव के ही दो लोगों के द्वारा उस छात्र के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया. चाकू लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं हमलावर आरोपित मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में घायल युवक को उपचार हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के लिए लाया गया. जहां, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सीएचसी परिसर में परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई. मृतक के पिता अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि गांव में उसका किसी से कोई विवाद नहीं है.
वह कोलकाता में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. वहीं मृतक की मां का आरोप है कि गांव के ही एक परिवार से लगभग 08-10 साल पहले आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था. वह परिवार पहले से ही इस तरह की वारदात को अंजाम देने की धमकी पूर्व में दिया था. हो न हो उन लोगों के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया होगा.
बहरहाल, एकमा और दाउदपुर सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा पुलिस की जांच का विषय है. वहीं जानकारी पाकर दाउदपुर थाना पुलिस भी एकमा सीएचसी पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.