अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत

अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई. जहां एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हुई है. सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के आवाड़ी गांव में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक अवाड़ी गांव निवासी नन्हक मांझी का 50 वर्षीय पुत्र मुन्ना मांझी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुन्ना मांझी बाइक से घर से निकला था और उसकी बाइक शिवगंज- भकुरा भिट्टी मार्ग पर अवारी गांव की सीमावर्ती नहर के समीप किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई.

जिससे बाइक सवार मुन्ना मांझी घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी बाइक सवार को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं मढ़ौरा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्म में छपरा भेज दिया. वहीं दूसरी घटना में छपरा-सोनपुर रेलखण्ड पर डुमरी जुअरा स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक महिला के शव की पहचान नही हो सकी है. महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष की बतायी जा रही है. महिला लाल साड़ी पहने हुए है. महिला किस ट्रेन से कटी या गिरी इसकी जानकारी नही मिल सकी है. स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो इसकी सुचना स्थानीय डोरीगंज पुलिस को दी.

सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं किसी घटना में दिघवारा थाना अंतर्गत बस्ती जलाल गांव में 34 वर्षीय एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. जिसके बाद घरवालों में रोना पीटना लग गया. मृतक दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव निवासी राजेंद्र राम का 34 वर्षीय पुत्र जयराम बताया गया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. हालांकि समाचार प्रेषण तक उसकी मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चलेगा.

Loading

21
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़