अज्ञात वाहन के धक्के से दवा लेकर लौट रहे युवक की मौत

अज्ञात वाहन के धक्के से दवा लेकर लौट रहे युवक की मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मकेर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक की मौत हो गई. मृतक जिले के मकेर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी शिव राम का 45 वर्षीय पुत्र भुवनेश्वर राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाजार से दवा लेकर घर लौट रहा था, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया.

वही सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

Loading

17
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़