छपरा-सिवान मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत ; चालक फरार, परिवार वालों ने जताया संदेह

छपरा-सिवान मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत ; चालक फरार, परिवार वालों ने जताया संदेह

CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना अंतर्गत इनायतपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत मौके पर हो गई. वही बाइक पर बैठा युवक मामूली रूप से घायल हुआ. मृत युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी महंगू महतो का 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ सबली बताया गया है.

हालांकि इस घटना को परिजन हत्या का रंग देने में लगे हुए थे. वैसे समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राकेश अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था. तभी मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वही बाइक पर बैठा दूसरा युवक भाग निकला.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसके दोस्त को घटना का कारण बताने लगे. हालांकि यह पूरी तरह दुर्घटना ही था और दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला था. सूचना के बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

वही प्राथमिकी दर्ज नहीं कराये जाने के कारण इस मामले में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. दाउदपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हुई है. घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक दोनों को जब्त किया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़