छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया में बवाल, मची अफरातफरी ; वाहन चालकों के बीच भिड़ंत मे दो जख्मी

छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया में बवाल, मची अफरातफरी ; वाहन चालकों के बीच भिड़ंत मे दो जख्मी

CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया में सोमवार की देर शाम जमकर बवाल हो गया. कोई कुछ समझ पाता तब तक वाहन चालकों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. जिसके कारण थोड़ी देर के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में अफरा-तफरी मच गई. मारपीट में दोनों तरफ से 2 लोग जख्मी भी हो गए हैं. हालांकि उस वक्त सर्कुलेटिंग एरिया में ना तो आरपीएफ के जवान दिखे और ना ही जीआरपी.

हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर रेल पुलिस पहुंच गई और मामले को नियंत्रित किया गया. जिसके बाद दोनों जख्मी को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. जख्मी में पक्ष से एकमा थाना क्षेत्र के पचुआ गांव निवासी मनीष पाठक का 35 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार पाठक तथा दूसरे पक्ष से सिवान जिला के सिसवन थाना अंतर्गत घोरहट गांव निवासी बाबूलाल महतो का 25 वर्षीय पुत्र तपेश्वर महतो शामिल है.

हालांकि रेल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दिया है और दोनों पक्षों से जख्मी दोनों युवक फिलहाल रेल पुलिस की अभिरक्षा में है. हालांकि जीआरपी प्रभारी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज करते रहे लेकिन जख्मी तपेश्वर महतो के द्वारा गणेश पाठक और उसके पिता मनीष पाठक के खिलाफ मारपीट करने प्राथमिकी के लिए आवेदन जीआरपी थाने में दिया गया है.

रेल पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जहां यात्रियों को ले जाने के लिए भी वाहन चालकों ने जमकर गुटबाजी चलती है. सर्कुलेटिंग एरिया में मौजूद दलालों और रंगदारों की मर्जी से ही वहां सब कुछ होता है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़