रिमांड होम ब्रेक कर भागने वाले के बाल कैदी ; मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा ; तीन गिरफ्तार

रिमांड होम ब्रेक कर भागने वाले के बाल कैदी ; मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा ; तीन गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मंडल कारा के समीप स्थित रिमांड होम (पर्यवेक्षण गृह) को ब्रेक कर बाल कैदी भागने वाले थे. उसी क्रम में एक पुलिसकर्मी वहां पहुंच गया और बाल कैदियों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद उस पुलिसकर्मी के द्वारा चीखने-चिल्लाने पर बाल कैदियों ने चाकू गोद-गोद कर उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया.

मृत होमगार्ड का जवान छपरा जिले के कोपा थाना अंतर्गत मजलिशपुर गांव निवासी श्याम नारायण सिंह का 45 वर्षीय पुत्र चंद्र भूषण सिंह बताया गया है, जिसका सिपाही संख्या बीएचसीजी 3795 है. होमगार्ड जवान चंद्र भूषण सिंह की हत्या बाल कैदियों ने चाकू से गोदकर उस समय कर दी जब वे रिमांड होम से भागने के फिराक में थे. घटना उस वक्त हुई जब सुबह चंद्र भूषण सिंह कैदियों के हालात का जायजा लेने वार्ड के अंदर गए तभी सभी कैदियों ने उन्हें पकड़ लिया और पहले जमकर पिटाई की जिसके बाद चाकू से गोद-गोद कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

इस सूचना के बाद सारण एसपी गौरव मंगला सारण प्रमंडल डीआईजी विकास कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की. इस दौरान एसपी ने बताया कि रिमांड होम से कुछ कैदी भागने के फिराक में थे. उसी क्रम मेन उन लोगों के द्वारा एक पुलिसकर्मी की चाकू गोदकर हत्या की गई है. इस मामले में जहां तीन बाल कैदियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं सभी बाल कैदियों से पूछताछ की जा रही है.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़