GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप शराब के नशे में धुत एक शराबी के द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया. जिसके बाद कुछ देर तक उसका हाई वोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर चलता रहा. सूचना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार शराबी को पुलिस ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन शराबी पूरी तरह नशे में धुत था सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद उसका हाई वोल्टेज ड्रामा चालू रहा और मरीजों को परेशानी होने लगी.

वह कभी अपना कपड़ा खोलता तो कभी पहन लेता था. फिर कभी निर्वस्त्र हो जाता था. युवक द्वारा किये गए हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई. जिसके बाद पुलिस को उसके साथ कड़ाई से पेश आना पड़ गया. पुलिस ने युवक को घसीटते हुए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां सदर अस्पताल में मौजूद किसी ने अपने मोबाईल कैमरे में उसका यह ड्रामा कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे युवक को घसीट कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है. इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि युवक उमेश कुमार बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के बनकटी गांव का रहने वाला है. नगर थाना पुलिस उसे नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां युवक ने अस्पताल में भी ड्रामा करना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद उस युवक का इलाज कराया गया.

![]()

