CHHAPRA DESK- कालाजार उन्मूलन को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में बिहार के पहले ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ कालाजार सेंटर का छपरा सदर अस्पताल में उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर छपरा सदर अस्पताल परिसर स्थित कालाजार वार्ड का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया.
इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसडी सिंह ने बताया कि छपरा सदर अस्पताल में बिहार के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कालाजार सेंटर का उद्घाटन किया गया है. जहां कालाजार के मरीजों के लिए इमरजेंसी वार्ड से लेकर महिला वार्ड एवं बच्चा वार्ड भी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि वैसे तो सारण में कालाजार के मरीजों की संख्या बहुत ही कम है. लेकिन कलाकार के उन्मूलन को लेकर छपरा सदर अस्पताल में डीएनडीआई के सहयोग से विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, जहां कालाजार का पूर्ण उपचार एवं अत्याधुनिक मशीनों से जांच उपलब्ध है.
वही जिला मलेरिया सह फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि यह पूरे बिहार का पहला सेंटर है, जहां कालाजार के सभी वेरिएंट की अत्याधुनिक मशीनों से जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वही डीएनडीआई के चिकित्सक डॉ गौरव कुमार ने बताया कि सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए उनकी टीम के द्वारा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद एवं पैरामेडिकल स्टाफ को भी विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. जिससे कि कालाजार का पूर्ण रूप से उन्मूलन किया जा सके.
इस सेंटर के बाद दूसरा सेंटर बिहार के पूर्णिया में खोला जाएगा. इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर चंदेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ दीपक कुमार, डीपीएम अरविंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, सहित सदर अस्पताल के अनेक चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं डीएनडीआई के अधिकारी मौजूद रहे.