CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन युवक की मौत हो गई. जहां एक युवक की मौत तेज आंधी तूफान के दौरान पलानी गिरने से उसमें दबकर हुई है. दिघवारा थाना अंतर्गत फोरलेन पर होली निर्माण कार्य के मुंशी की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई.
मृतक दिघवारा थाना क्षेत्र के निजामचक निवासी स्वर्गीय महेश महतो का 65 वर्षीय पुत्र कृष्णा महतो बताया गया है. जोकि फोरलेन पर चल रहे मिटटी भराई कार्य में मुंशी के पद पर काम कर रहा था. मिट्टी भराई के दौरान डंपर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं परसा थाना क्षेत्र के परसोना परसादी गांव में तेज आंधी तूफान के दौरान पलानी के गिरने से पलानी में सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक परसा थाना क्षेत्र के परसोना परसादी गांव निवासी स्वर्गीय राम इकबाल राय का 50 वर्षीय पुत्र बिगन राय बताया गया है, जो कि खेत की रखवाली के लिए खेत में अपने पलानीनुमा घर में सो रहा था. उसी बीच तेज हवा और आंधी तूफान के दौरान पलानी भंस गया और पलानी में दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना के बाद परिवार वाले में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं तीसरी घटना में बनियापुर थाना अंतर्गत चेतन छपरा गांव में लू लगने के बाद तेज बुखार के कारण एक युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई.
मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा गांव निवासी स्वर्गीय गोधन प्रसाद का 62 वर्षीय पुत्र कृष्णा प्रसाद बताए गए हैं. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां, पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है.