कछु’ओं के 319 टुकड़े जब्त ; वनरक्षक ने दो त’स्करों को किया गिरफ्तार

कछु’ओं के 319 टुकड़े जब्त ; वनरक्षक ने दो त’स्करों को किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – वन्य जीव संरक्षण को ले सारण वन प्रमंडल लगातार प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में सॉफ्टशेल कछुओं के 319 टुकड़े को छपरा जंक्शन आरपीएफ के संयुक्त प्रयास से जब्त किया गया. वही दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ छपरा और सारण वन प्रमंडल ने सॉफ्टशेल कछुओं के 319 टुकड़े को छपरा जंक्शन पर जब्त किया है. वहीं सारण वन प्रमंडल द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है.

 

इस बात की जानकारी देते हुए वनरक्षी मनीष कुमार एवं चंद्रमणि ने बताया कि रेंज ऑफिसर बांके पासवान के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है. वहीं सारण वन प्रमंडल पदाधिकारी रामसुंदर ने कहा कि कछुए भारतीय नरम शैल कछुए की किस्म के थे, जिन्हें कानून के तहत अनुसूची I जानवर के रूप में वर्गीकृत किया गया है जो प्रजातियों के शिकार और कब्जे पर रोक लगाता है.

बताया गया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वे मांस के लिए कछुए के टुकड़े ले जा रहे थे. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत यह एक गैर जमानती अपराध है जिसमें जुर्माने के साथ 3 साल तक की जेल की सजा हो सकती है. कुछ लोग कछुओं को पालतू जानवर के रूप में भी घर में पालते हैं, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत निषिद्ध है.

 

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़