पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा विवाहिता की संदिग्ध मौ’त का राज ; मायके वालों ने लगाया द’हेज प्र’ताड़ना एवं उ’त्पीड़न का आरोप ;

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा विवाहिता की संदिग्ध मौ’त का राज ; मायके वालों ने लगाया द’हेज प्र’ताड़ना एवं उ’त्पीड़न का आरोप ;

CHHAPRA DESK – सारण जिले के कसीना गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. उसके शरीर पर जख्म के निशान तो नहीं मिले लेकिन नाक से खून बहते हुए पाया गया. इस सूचना के बाद मायके वाले भी हेल्दी थाना क्षेत्र से वहां पहुंचे और आरोप-प्रत्यारोप के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. मृत महिला जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कसीना गांव निवासी राजेश राय की 28 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी बतायी गई है.

उसकी मृत्यु के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही गड़खा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम देर शाम कराने के बाद मायके वालों को सुपुर्द कर दिया है. इस घटना के संबंध में मृत महिला के मायके वालो ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे कभी दहेज के नाम पर तो कभी किसी और कारण से उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करते थे. आज जैसे ही उन लोगों को सूचना मिली कि उनके पुत्री की मौत हो चुकी है तो लोग भागे-भागे वहां पहुंचे लेकिन ससुराल वालों के द्वारा कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दिया गया.

जबकि उसके नाक से खून निकला हुआ था. ऐसी स्थिति में उन लोगों ने आरोप लगाया है कि मारपीट कर उसकी हत्या की गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही गड़खा थाना अध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता के मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल परिवार वाले दाह-संस्कार में लगे हुए हैं. जिसके कारण आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

Loading

58
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़