तेज रफ्तार का कह’र; सड़क हादसे में महिला समेत दो की गई जा’न

तेज रफ्तार का कह’र; सड़क हादसे में महिला समेत दो की गई जा’न

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हुई है. पहली घटना में तेज रफ्तार से बाइक चला रहे एक युवक के सामने अचानक नीलगाय आ गया, जिसके बाद बाइक दुर्घटना हो गई और गंभीर हालत में उसको मढ़ौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.

जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं दूसरी घटना में मढौरा थाना अंतर्गत पकहा गांव के समीप फायर ब्रिगेड गाड़ी की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में मढौरा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उस महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के मढौरा थाना अंतर्गत पकहा गांव निवासी स्वर्गीय मंशी राम की 60 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी के रूप में की गई.

महिला की मौत के बाद मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा. वही पंकज का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा कराया गया. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़