सारण में नाव हा’दसा : 18 लोग लापता दो का श’व बरामद ; मौके पर पहुंची पुलिस टीम

सारण में नाव हा’दसा : 18 लोग लापता दो का श’व बरामद ; मौके पर पहुंची पुलिस टीम

CHHAPRA DESK – सारण जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जिले के मांझी में नाव हादसा हुआ है. इस हादसे में 18 लोग लापता है. जबकि दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए है. घटना मांझी थाना अंतर्गत ताजपुर मटियार गांव के समीप सरयू नदी की है. बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं, जो दियारा में परवल की खेती करते हैं. दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे. तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गयी.

सूचना के बाद नदी तट पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. वहीं सूचना के बाद मांझी थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है. फिलहाल नदी से तीन शव को बरामद किया गया है. जबकि करीब 15 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. जिनका पता लगाने में लोग जुटे है. वही घटना की सूचना मिलते ही सारण डीएम और एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.

Loading

57
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़