जिले में अलग-अलग हादसों में एक किशोरी समेत तीन की मौ’त

जिले में अलग-अलग हादसों में एक किशोरी समेत तीन की मौ’त

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोरी समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई. छपरा शहर के तटीय इलाका रिविलगंज थाना अंतर्गत नेवाजी टोला धर्मशाला निवासी एक युवक की मौत सरयू नदी में डूबने से हो गई. बताया जाता है कि शौच करने के लिए वह नदी की तरफ गया था, जहां नदी में हाथ धोने के दौरान अनियंत्रित होकर उसी में पलट गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. इस सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने गोताखोर की मदद से शव की खोजबीन शुरू की.

काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वहीं दूसरी घटना में जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा मठिया गांव स्थित शिव मंदिर के समीप पोखर में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई. मृत किशोरी की पहचान जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत नवादा मठिया गांव निवासी वशिष्ठ सिंह की 13 वर्षीय पुत्री निक्की कुमारी उर्फ सुनीता कुमारी के रूप में की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोखर से किशोरी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.

वहीं तीसरी घटना में गड़खा थाना अंतर्गत ठीक है मोर्चा गांव में एक युवक की मौत करंट लगने से हो गई. मृतक जिले के गड़खा थाना अंतर्गत ठिकहा मरीचा गांव निवासी नवल किशोर सिंह का 29 वर्षीय पुत्र राजकुमार सिंह बताया गया है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वही छपरा सदर अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Loading

32
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़