GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना अंतर्गत बघौच नहर पुल के समीप स्थानीय थाना पुलिस ने 10 मवेशी लदे एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया. वही उस दौरान 6 पशु तस्करों को भी स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस पदाधिकारी साक्षी राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक की गई छापेमारी के दौरान एक पिकअप जब्त किया गया. उस दौरान एक स्कॉर्पियो एवं 6 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से पास से 01 पिकअप पर लदा 10 मवेशी के साथ 01.
रियाजुदीन पिता निजामुदीन 02 किताबुदीन पे0 बली मियां 03. इरफान अंसारी पिता स्व0 राजा मियां तीनो सा० खैररिया थाना मीरगंज 04. गोविन्द सोनकर पे० स्व० बाबुराम सोनकर साO बेलबनिया थाना बरियारपुर जिला देवरिया (उ0प्र0), 05. लाइनर सियाराम गुप्ता पे0 स्व0 लखु गुप्ता सा0 धोबवल 06. लाइनर राजेश खटीक पिता जंगबहादुर खटीक साO खुरहां दोनो थाना विजयीपुर को गिरफ्तार तथा पिकअप एवं स्कार्पियो जप्त किया गया.