MUZAFFARPUR DESK – आयकर विभाग के द्वारा आगामी 24 से 26 नवम्बर तक बिहार के भागलपुर जिला स्थित सैंडिस कंपाउण्ड में तीन दिवसीय टैक्स जागरूकता अभियान सह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम बिहार एवं झारखण्ड राज्य के स्तर पर संयुक्त रूप से आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए आयकर विभाग, मुजफ्फरपुर परिक्षेत्र-1 के संयुक्त आयकर आयुक्त अमरेन्द्र एस नाथ ने बताया कि यह कार्यक्रम देश के सात शहरों में आयोजित किया जा रहा है.
बिहार एवं झारखण्ड राज्य के लिए यह कार्यक्रम सिर्फ भागलपुर में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में टैक्स संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त करदाताओं में टैक्स संबंधी जागरुकता बढ़ाने के लिए आयकर नियमों से करदाताओं, स्कूली बच्चों एवं समाज के विभिन्न को के लोगों को अवगत कराया जाएगा. कर-जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भाग ले सकते हैं.
संयुक्त आयकर आयुक्त श्री अमरेन्द्र एस नाथ ने बताया कि विभिन्न वर्ग के व्यवसायियों, चार्टर एकाउण्टेंटों, टैक्स प्रोफेशनल्स एवं स्कूली बच्चों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर आयकर विभाग के द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जा सके. वही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही टैक्स से संबंधित प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.