डॉ ज्ञान्ति सिंह बनी भारत स्काउट और गाइड सारण के तदर्थ कमिटी की सचिव तो रमेश कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी

डॉ ज्ञान्ति सिंह बनी भारत स्काउट और गाइड सारण के तदर्थ कमिटी की सचिव तो रमेश कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी

CHHAPRA DESK – बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के द्वारा जिले के वर्तमान जिला कौंसिल और कार्यकारिणी के कार्यकाल समाप्त होने के कारण जिले के स्काउट और गाइड गतिविधि को सुचारु रूप से संचालित करने एवम छः माह के अंदर जिले मे स्काउटिंग गाइडिंग नियम के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु एक 16 सदस्यीय टीम का गठन जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष के नेतृत्व मे किया गया है. जिसमें डॉ ज्ञान्ति सिंह को जिला सचिव के पद की जिम्मेवारी दी है.

वहीं रमेश कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है. ज्ञात हो की दोनो पदाधिकारी स्काउट गाइड की हिमालय वुड बैज कोर्स उतीर्ण योग्यता धारी है तथा पूर्व मे संस्था द्वारा दिए सभी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन किया है. साथ ही इस कमिटी मे उपसभापति बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड मंजु वर्मा, मुख्य जिला आयुक्त के पद के पद पर रहे हरेंद्र प्रसाद सिंह, गाइड कैप्टन राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रियंका कुमारी, अवधेश कुमार (स्काउट शिक्षक राम बिहारी सिंह उच्च विद्यालय विष्णुपुरा), शैलेंद्र सिंह ( प्रधानाध्यपक मध्य विद्यालय अमर छपरा),

निदेशक सेंट्रल पब्लिक स्कूल डॉ हरेंद्र सिंह, विनय कुमार ( प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय औली), मनीष कुमार गुप्ता, स्काउट मास्टर, हरिहर नाथ ओपन स्काउट ट्रूप सोनपुर), अंबुज कुमार झा ( स्काउट मास्टर ईश्वरी उच्च विद्यालय बसंत), ममता कुमारी प्राचार्य नैनी उच्च विद्यालय, देवेंद्र कुमार सिंह प्राचार्य गाँधी उच्च विद्यालय, विद्या सागर विधार्थी सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ एवम उमा शंकर गिरी प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय महदली चक को भी जिम्मेदारी दी गया है.

Loading

33
E-paper