काउंसलिंग के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के सत्यापित होने के बाद शीघ्र करायी जाएगी प्राथमिकी ; 9, 10 एवं 11 नवंबर 2023 काउंसलिंग हेतु तिथि निर्धारित : सारण डीएम

काउंसलिंग के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के सत्यापित होने के बाद शीघ्र करायी जाएगी प्राथमिकी ; 9, 10 एवं 11 नवंबर 2023 काउंसलिंग हेतु तिथि निर्धारित : सारण डीएम

CHHAPRA DESK – छपरा में आगामी 9, 10 एवं 11 नवंबर को महिला पर्यवेक्षिका के काउंसलिंग हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है. जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में उक्त तिथि पर पूर्वाह्न 11 बजे से 05 बजे तक काउंसलिंग की जाएगी. इस मामले में सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि निदेशालय के द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची में अवरोही क्रम से कोटिवार दस-दस गुणा अभ्यर्थियों की सूची के प्रमाण पत्रों की सत्यापन दिनांक 09 से 11 नवंबर तक पूर्वाह्न 11 बजे से 05 बजे तक शिविर लगाया जाएगा. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि. दिनांक 09 नवंबर को सामान्य वर्ग के क्रमांक 01 से 150 कुल 150 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी.

उसी दिन दिनांक 09 नवंबर को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के क्रमांक 01 से 30. कुल-30 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी. दिनांक 10 नवंबर को अत्यंत पिछड़ा वर्ग के क्रमांक 01 से 70 कुल 70 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग होगी. वहीं 10 नवंबर को ही पिछड़ा वर्ग के क्रमांक 01 से 50 कुल 50 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी. वहीं 10.11.2023 को ही अनुसूचित जाति के क्रमांक 01 से 60 कुल 60 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी. जबकि दिनांक 10.11.2023 को ही अनुसूचित जनजाति के क्रमांक- 01 से 10, कुल 10 अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग होगी.

दिनांक 11.11.2023 को सभी दिव्यांग श्रेणी क अभ्यर्थियों का क्रमांक 01 से 30 तक कुल 30 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग होगा. दिनांक 11 नवंबर को ही स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नाती एवं नतनी की काउंसिलिंग क्रमांक-01 से 10, कुल 10 तक की होगी. दिनांक 09 से 10 नवंबर को छूटे अन्य अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी.जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सत्यापन कार्य हेतु सभी अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति तथा दो-दो स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ काउंसिलिंग स्थल पर ससमय पहुंचे.

बताया गया कि इसके अलावे ऑनलाईन आवेदन भरने के उपरांत आवेदन की प्रति मैट्रिक उर्तीणता का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र इंटरमीडिएट उतीर्णता का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र स्नातक उतीर्णता का अंक प्रमाण पत्र (तीनों खण्ड) एवं मूल प्रमाण पत्र स्नातकोत्तर उत्तीर्णता का अंक पत्र दोनों खण्ड एवं मूल प्रमाण पत्र जिनके द्वारा आवेदन में प्रविष्टि की गई हो उसे लाना आवश्यक होगा.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को अंचल अधिकारी के द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ लेने संबंधित प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थाई आवासीय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज का दो फोटो। राजपत्रित पदाधिकारी द्वारा प्रदत चरित्र प्रमाण पत्र, अनुमंडल पदधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा निर्गत विहित प्रपत्र में इस आशय का शपथ पत्र की सभी प्रमाण पत्र सही है

तथा उनके विरुद्ध थाना में अथवा न्यायालय में कोई केस दर्ज नही है एवं आचरण प्रतिकूल नहीं है. दिव्यांग अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं स्वतंत्रता सैनानी के नाती / नतीनी / पोती को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा मेधा सूची https://saran.nic.in/notice_category/recruitment सारण जिला के वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़