CHHAPRA DESK – कला संस्कृति एवम युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तहत छपरा खेल भवन में कुश्ती का रोमांच चरम पर रहा. बालक अंडर 17 एवम 19 आयु वर्ग के लिए आयोजित ग्रीको एवम फ्री स्टाइल कुश्ती में पहलवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर रोमांचित किया. सबसे अधिक पदक लेने वाले कैमूर जिला को ओवर ऑल चैंपियन का खिताब मिला.
जिसे जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी एवम बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. सारण के भी खिलाड़ियों ने पदक झटके जिसमे प्रिंस कुमार को स्वर्ण पदक, अंशु कुमार राम, रोहन कुमार को कांस्य पदक, राहुल कुमार, सचिन कुमार को रजत पदक मिला. एकलव्य, भोजपुर, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा, गोपालगंज,पटना कटिहार, बेगुसराय की झोली में भी पदक आए. वही राजेंद्र स्टेडियम एवम पुलिस लाइन में चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता में दरभंगा,
सिवान, पूर्वी चंपारण, बक्सर, जमुई, गया, अरवल, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर की टीम अगले चक्र में प्रवेश की. प्रतियोगिता में तकनीकी सहयोग कुश्ती संयोजक विकास कुमार, फुटबॉल संयोजक सूरज कुमार के अलावे संजय कुमार सिंह, सुनील सिंह, अवधेश प्रसाद, सुजीत कुमार, यशपाल सिंह, गौरीशंकर जी, मृत्युंजय कुमार, पंकज चौहान, किशोर कुणाल, रूपनारायण जी, राकेश कुमार सिंह, राजेश प्रजापति, सुशील सिंह, निलाभ गुंजन, विशाल शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश कुमार मेजर, नीरज तिवारी, चंद्रभूषण तिवारी, मृणाल, पिंकी कुमारी, रंजना, लवली, वीणा कुमारी, अमित कुमार गिरी, खुर्शीद आलम, कुंदन कुमार सहित अन्य थे.