अनियं’त्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौ’त ; पीएचसी परिसर से अज्ञात श’व बरामद

अनियं’त्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौ’त ; पीएचसी परिसर से अज्ञात श’व बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बंगरा गांव निवासी कामेश्वर यादव के 18 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक बाइक से कहीं जा रहा था.

उसी बीच दाउदपुर थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप किसी अनियंत्रित वाहन ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.

जिले के गड़खा थाना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार वह रात में आकर पीएचसी में सो गया और सुबह में उसे मृत पाया गया.

Loading

52
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़