अ’पराध की घटना को अंजाम देने जा रहे दो अ’पराधियों को ह’थियार के साथ पुलिस ने किया गिरफतार

अ’पराध की घटना को अंजाम देने जा रहे दो अ’पराधियों को ह’थियार के साथ पुलिस ने किया गिरफतार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के विशंभरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हो गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विशंभरपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सा० रूपछाप गांव में कुछ व्यक्ति अवैध हथियार के साथ जा रहे हैं.

सूचना का सत्यापन हेतु वरिय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उक्त स्थान पर छापामारी कर शम्भू यादव एवं पुष्पेन्द्र यादव उर्फ विजेश को गिरफ्तार कर उनके पास से 01 दोनाली बंदूक एवं 06 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में जिले के विशंभरपुर थाना अंतर्गत मटिहनिया गांव निवासी शम्भू यादव एवं पुष्पेन्द्र यादव उर्फ विजेश पे० शम्भू यादव सा० खेम मटिहनिया थाना विशंभरपुर शामिल हैं.

जिनके पास से एक दोनाली बंदूक एवं 6 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार साह, विशम्भरपुर थाना, परिपु0अ0नि0 रामबाबू यादव, विशंभरपुर थाना 03. दफा0 अशोक राय, विशंभरपुर थाना 04. चौ0 6/5 रामचंद चौधरी, विशंभरपुर थाना 05. चौ0 6/6 अमरजीत यादव, विशम्भरपुर थाना 06. चौ0 6/7 हरेश यादव, विशम्भरपुर थाना 07. चौ0 6/2 जयप्रकाश यादव, विशम्भरपुर थाना 08. चौ0 7/6 रामनिवास यादव शामिल रहे.

Loading

33
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़