छठ घाटों का सारण डीएम ने पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश ; कहा छठ पूजा की तैयारी में कोई कसर नहीं छूटनी चाहिए

छठ घाटों का सारण डीएम ने पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश ; कहा छठ पूजा की तैयारी में कोई कसर नहीं छूटनी चाहिए

CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला, नगर आयुक्त द्वारा आज वरीय पदाधिकारियों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण किया गया तथा तैयारियों एवं प्रबंधन का जायजा लिया गया. दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को भीड़-प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण तथा यातायात प्रबंधन के लिए सजग एवं तत्पर रहने का निदेश दिया गया है. सभी को दृढ़ता परन्तु विनम्रतापूर्वक अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया है. अधिकारीद्वय ने कहा कि सभी घाटों पर कंट्रोल रूम सक्रिय है.

प्रकाश, स्वच्छ पेयजल, पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड इत्यादि की बेहतरीन व्यवस्था है. मानकों के अनुरूप बैरिकेडिंग है. खतरनाक घाटों को लाल कपड़ा से घेरा गया है. अनुपयुक्त एवं खतरनाक घाटों पर भी दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि लोग उधर न जाएं. पार्किंग की भी काफी अच्छी व्यवस्था है. घाटों के यथासंभव नजदीक पार्किंग का प्रबंध किया गया है. डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाया गया है.

एप्रोच पथ प्रकाशमान, सुगम एवं अवरोधमुक्त किया गया है. घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार उद्घोषणा की जाएगी. नदी में एवं घाटों पर एसडीआरफ टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है. मार्गों, घाटों एवं रिवरफ्रंट पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है, ताकि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. डीएम एवं एसपी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को छठ महापर्व के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत विशेष रूप से सजग एवं सक्रिय रहने का निर्देश दिया है.

 

Loading

36
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़