CHHAPRA DESK – संगीत की दुनिया में छपरा का नाम रौशन करने वाली माला गांव निवासी सिंगर स्वाती मिश्रा पिता राजेश मिश्रा को धर्म प्रसार जिला प्रमुख विश्व हिंदू परिषद अरुण पुरोहित एवं अजय सिंह ने रुद्राक्ष का पौधा देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. वह छठ पर्व के अवसर पर छपरा अपने जन्मभूमि व्यस्ततम कार्यक्रम को स्थगित करते हुए पहुंची थी, जहां उन्हें विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प गुचछ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.

विदित हो कि स्वती मिश्रा के अनेक गीत और एल्बम देश विदेश में धूम मचा रहे हैं अभी उनका सबसे वायरस गीत “राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे” को 16 मिलियन से अधिक लोगों ने पसंद किया है. खास बात यह है कि उनकी इस गीत को रिंगटोन के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगाए हुए हैं. छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत माला गांव निवासी स्वती मिश्रा राजेश मिश्रा की पुत्री हैं, जो कि संगीत विद्या में मास्टर डिग्री करने के बाद मुंबई में धूम मचा रखी है.

छठ के अवसर पर अपने सभी व्यस्ततम कार्यक्रम को दरकिनार करते हुए वह अपने परिवार के छठ में शामिल होने के लिए छपरा पहुंची थी. जहां छठ से पूर्व शहर के रावल टोला में गंगा महाआरती के दौरान उनकी भक्तिमय प्रस्तुति पर दर्शकों ने जहां खूब तालियां बजाई, वही उनको फूल माला और अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया गया. हलचल न्यूज़ से इंटरव्यू के दौरान स्वती मिश्रा ने बताया कि छपरा उनकी जन्म भूमि है. यहां छठ पर्व में शामिल होने के लिए उन्होंने अपने सभी व्यस्ततम कार्यक्रमों को स्थगित किया है. छपरा में आकर उन्हें अपार खुशी हुई है.

![]()

