छपरा में जहरीली शराब से गई दो लोगों के आंखों की रौशनी ; आखिर कहां से मिली शराब…

छपरा में जहरीली शराब से गई दो लोगों के आंखों की रौशनी ; आखिर कहां से मिली शराब…

CHHAPRA DESK – सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों के आंखों की रौशनी चली गई है. दोनों व्यक्ति की पहचान जिले के मशरक थाना अंतर्गत लखनपुर गांव निवासी अदालत राय के 50 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार उर्फ प्याजू राय एवं स्व ब्रह्मा गिरी के पुत्र ढोरा गिरी के रूप में की गई है. बीती रात्रि दोनों को मशरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद दोनों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया,

जहां छपरा सदर अस्पताल में सत्येंद्र कुमार के द्वारा कमजोरी के साथ आंखों से कम दिखाई देने की बात बताई गई है. स्थिति बिगड़ने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही ढोरा गिरी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में मशरक थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि उनके द्वारा शराब का सेवन किया गया था. आंख की रौशनी जाने लगी तो भर्ती कराया गया है.

प्याजू राय ही बेचता था शराब ; पहले उसने किया सेवन

छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान शराब के सेवन से बीमार ढोरा राय ने बताया कि उसके द्वारा लखनपुर गांव में ही पियाजू राय उर्फ सत्येंद्र राय से शराब खरीद कर उसका सेवन किया गया था. पहले शराब का सेवन उसने ही किया गया था और उसके बाद उसने भी शराब का सेवन किया. जिसके बाद दोनों की आंखों की रौशनी गई है.

क्या कहते हैं सारण एसपी

इस मामले में पूछे जाने पर सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि ऐसा मामला प्रकाश में आया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़