शीघ्र करें यह काम…! नहीं तो आपकी रसोई गैस सब्सिडी हो जाएगी समाप्त

शीघ्र करें यह काम…! नहीं तो आपकी रसोई गैस सब्सिडी हो जाएगी समाप्त

 

CHHAPRA DESK – अगर आप रसोई गैस सब्सिडी का लाभ नियमित लेना चाहते हैं तो आपको ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. नहीं तो आपकी सब्सिडी तो समाप्त होगी ही बाद में गैस लेने में भी आपको परेशानी हो सकती है. मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस के निर्देश के बाद अब डीबीटीएल से जुड़े सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी जाकर अपना बायोमीट्रिक करवाना होगा अन्यथा आने वाले दिनों में उन्हें मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रहना पड़ सकता है.

पीएमयूवाई (प्रधानमंत्री उज्जवला योजना) तथा पहल से जुड़े लाभार्थियों को बायोमिट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है. बायोमिट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करने के लिए वितरक के पास जाकर उन्हें ई-केवाईसी करवाना होगा. इसके लिए गैस एजेंसियों ने एलपीजी उपभोक्ताओं का अंगूठा या आंख के माध्यम से बायोमिट्रिक का काम किया जाना है. इस विषय पर विशेष जानकारी देते हुए भारत पेट्रोलियम गैस वितरक ओम इंटरप्राइजेज संचालक

अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोलियम मिनिस्ट्री के निर्देश के आलोक में सभी गैस उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. अगर कोई उपभोक्ता केवाईसी नहीं करवाता है तो पहले तो उसकी सब्सिडी बंद हो जाएगी. जिसके बाद उसे गैस लेने में भी परेशानी हो सकती है. इसलिए उपभोक्ता आवश्यक कागजात के साथ आकर अपना ई-केवाईसी संबंधित गैस एजेंसी से जरूर करवा लें.

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने यह तय किया है कि किसी भी प्रकार की सब्सिडी पाने के लिए बायोमिट्रिक प्रमाणीकरण जरूरी है. इसके लिए उपभोक्ता गैस कनेक्शन पासबुक और आधार कार्ड लेकर अपने गैस एजेंसी पर जाएंगे, जहां थंब इंप्रेशन के बाद उपभोक्ता का बायोडाटा अपडेट किया जाएगा और वे पूर्ववत सब्सिडी के लाभ प्राप्त कर सकेंगे. अब बायोमिट्रिक प्रमाणीकरण को आवश्यक कर दिया गया है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़