CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पिता-पुत्री के रिश्ते भी दागदार हो गए हैं. हालांकि किशोरी की शिकायत के बाद उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है वह किशोरी चार भाई-बहन में बड़ी है. उसकी मां तीन बच्चों को लेकर प्रेमी संग पहले ही फरार हो चुकी है. जिसके बाद वह पिता के साथ रहती थी और पिता ही उसके साथ गलत करने लगा.
जिसके बाद उसके द्वारा इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. पीड़िता ने थाने पर पहुंच आवेदन देकर अपने पिता पर ही उसके साथ गलत करने का आरोप लगाया है. इस मामले में थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी ने जांच के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
वही त्वरित कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर दुष्कर्मी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रात में उसके पिता ने उसके साथ दो बार जबरन संबंध बनाया है. पुलिस के मुताबिक उसकी पत्नी 3 साल पहले कहीं दूसरी जगह तीन बच्चों को लेकर शादी कर ली है. पीड़िता तीन बहन एवं एक भाई है. अब पुलिस गुरुवार को पीड़िता का मेडिकल जांच कराएगी. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.