CHHAPRA DESK – श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा छपरा शहर के साढा बाजार समिति मोहल्ला स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार-सह- मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 09 जनवरी को प्रातः 10:30 से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए सारण जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि इस रोजगार मेला में कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पद के लिए चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड नियोक्ता कंपनी भाग लेगी.
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पद के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं एवं 12वीं पास होना जरूरी है. न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष एवं वेतन 10270 एवं पीएफ, ईएसआईसी, पेट्रोल इत्यादि की सुविधा दी जाएगी. उनका कार्यस्थल छपरा, सिवान एवं गोपालगंज होगा. इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे.
इस एक दिवसीय रोजगार-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है. साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है.