CHHAPRA DESK – बिहार सरकार के द्वारा विश्व कैंसर सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक मनाया जा रहा है जिसको लेकर अलग अलग दिन रैली निकाल कर लोगो को जानकारी दी जायेगी. वहीं मंगलवार को होमी भाभा इन्स्टीच्युट के कर्मी व पारा मेडिकल छात्रों द्वारा रैली निकाली गई. जिसमे डॉक्टरों व छात्रों द्वारा मरीज़ों को जागरूक किया गया. साथ ही मरीज़ों की नियमित जांच कराने की भी अपील की गई. बता दें कि छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में कैंसर की जांच निशुल्क की जा रही है.
इस संदर्भ में एमसीडी विभाग के इंचार्ज डॉक्टर भूपेंद्र कुमार ने बताया कि 4 फरवरी से 10 फरवरी तक यह अभियान सभी स्वास्थ्य केन्दों पर चलायी जा रही है. वहीं चार प्रखंड एकमा, मांझी, सदर व गड़खा स्वास्थ्य केन्दों की आशा व जीएनएम कर्मियों को ट्रेनिंग दे दी गई है. महिलाओ में ज्यादा तेजी से यह बीमारी फैल रही है. जिसको लेकर विशेष कर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. फिलहाल कैंसर स्क्रीनिंग को लेकर सप्ताह के दो दिन सदर अस्पताल में व चार दिन प्रखंड स्तर पर यह अभियान चलाया जाता है.
जानकारी के अनुसार कैंसर मरीजों को चिन्हित करने के लिए अस्पताल में मरीजों की नियमित स्क्रीनिंग की जाती है. वही आंकड़े की अगर बात करें तो नवंबर 2022 में सदर अस्पताल में इस विभाग की शुरुआत की गई थी तब से 31 जनवरी 2024 तक बीस हजार एक सौ 33 मरीजों की कैंसर स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें से 20 मरीज ही कैंसर के चिन्हित हो पाए है.
वही हाई सस्पेक्ट मरीजों की संख्या 76 तथा ओरल सस्पेक्टेड 72 मरीज़ मिले है. वही महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के कुल 4706 मरीज सस्पेक्टेड मिले है. सदर अस्पताल में ट्रेनिंग कर्मियों की तैनाती की गई है, जो सप्ताह के दो दिन सदर अस्पताल में स्क्रीनिंग करेंगे. जबकि, चार दिन अलग-अलग प्रखंडों में जाकर मरीजों को स्क्रीनिंग कर कैंसर के प्रति जागरूक करेंगे.