बनियापुर में सड़क हा’दसे में मृ’त युवक के श’व की हुई शिनाख्त ; ससुराल में पत्नी से मिलने आया था छपरा

बनियापुर में सड़क हा’दसे में मृ’त युवक के श’व की हुई शिनाख्त ; ससुराल में पत्नी से मिलने आया था छपरा

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेतन छपरा गांव के समीप बीते शनिवार की देर रात अनियंत्रित बोलेरो और बाइक की टक्कड़ में मृत बाइक सवार की पहचान दूसरे दिन कर ली गई. मृतक की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत तरवार भेलवनिया विष्णुपुर धाम निवासी शंभू राम के 28 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार राम के रूप में की गई. उसकी पहचान होते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.

 

पत्नी भी मायके से रोते-पीटते पोस्टमार्टम कक्ष पहुंची और विलाप करने लगी. परिजन शव लेने के लिए छपरा सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे, जहां शव उन्हें सौंप दिया गया. उस दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि संतोष कुमार राम छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसडीला गांव स्थित अपने ससुराल पत्नी से मिलने आया था. जहां से शनिवार की रात्रि वह अपने घर सिवान लौट रहा था.

जहां बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित चेतन छपरा गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया था. जिसके बाद सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हुई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक बोलोरो छोड़कर भाग निकला जिसे स्थानीय थाना पुलिस ने जब्त कर रखा है. बताते चले कि बीते शनिवार की रात बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेतन छपरा गांव के समीप बीते शनिवार की देर रात अनियंत्रित बोलेरो और बाइक की टक्कड़ में बाइक सवार वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई थी. लेकिन मृत युवक की पहचान नहीं होने के कारण उसके शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा गया था.

Loading

68
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़