CHHAPRA DESK – सारण जिले के डेरनी थाना अंतर्गत सूतिहार बाजार में दिनदहाड़े गैरेज संचालक की हत्या मामले का उद्भेदन के लिए एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम की मदद ली है. घटना के बाद डॉग स्क्वायड टीम एवं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल शुरू किया. डॉग स्क्वायड की टीम ने हत्या वाले स्थान पर डॉग को ले जाकर उसे सुंघाया जिसके बाद डॉग एक तरफ दौड़ा लेकिन कोई सार्थक निष्कर्ष नहीं निकल पाया है.
वही एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से सैंपल कलेक्ट किया. जिला प्रशासन इस हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने में पूरी तरह से लगी हुई है. वही सबकी निगाहें अब पुलिस के अगले कदम पर टिकी हुई है कि पुलिस कितनी जल्द इस मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को पकड़ती है. विदित हो कि आज सुबह डेरनी थाना अंतर्गत सूतिहार बाजार के समीप बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभापुर रामचक गांव निवासी
बनारस राय के 46 वर्षीय पुत्र दिलीप राय की हत्या गोली मारकर उसके गैरेज के समीप ही कर दी है. उसकी हत्या के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची डेरनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.