झो’ला छाप डॉक्टर दिन में करता था इलाज और रात में करता था चो’री ; डॉक्टर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

झो’ला छाप डॉक्टर दिन में करता था इलाज और रात में करता था चो’री ; डॉक्टर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर जिला क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां एक झोलाछाप डॉक्टर दिन में इलाज और रात में साथियों से मिलकर चोरी की घटना का अंजाम देता था. पुलिस ने डॉक्टर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैग में एक कुख्यात अपराधी और एक डॉक्टर भी शामिल है. पुलिस ने उन्हें एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस गिरोह में एक फर्जी डॉक्टर भी शामिल है, जो गांव में घूम-घूमकर मरीजों का इलाज करता था. वह एलोपैथिक डॉक्टर बनकर गांवों में रेकी भी किया करता था. जिसके पास से अल्टो कार, हथियार समेत कई सामान बरामद किए गए है. इन सभी को एसटीएफ की टीम ने पकड़ा है. इनपर 50 हजार का इनाम भी डाला गया था.

प्रेसवार्ता कर एसपी ने दी जानकारी

इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि चार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ को मोबाइल टेक्निकल सर्विलेंस के माध्यम से सूचना मिली कि बोचहा थाना इलाके में तुर्की भट्टा के पास कुछ अपराधी पहुंचे है. वे लोग पेट्रोलपंप और सीएसपी में डकैती करने वाले है. पुलिस को सूचना मिली कि इसमें बोचहा और मोतीपूर समेत अन्य प्रखंड के पेट्रोलपंप और सीएसपी निशाने पर है.

सूचना के आधार पर बोचहा थानेदार राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, जिसके बाद चारों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में बोचहा थाना के सरवानीचक निवासी कार्तिक राज उर्फ छोटन, बोचहा के चौपार निवासी मो.कैस, बोचहा के भगवानपुर निवासी विजय कुमार और घरना टोला निवासी भरत कुमार शामिल है. इनकी गिरफ्तारी के बाद से जिलावासियों ने चेन की सांस ली है.

गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात अपराधी कार्तिक भी शामिल है, जिसपर 50 हजार का इनाम भी घोषित है. कार्तिक मीनापुर के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दे चुका है. वहीं, एककारणपुर निवासी सुभाष कुमार मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. इनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा गली एक चाकू और भारी मात्रा में स्मैक बदामद किया गया है.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़