RAJGIR DESK – राजगीर अनुमंडल पुलिस व प्रशासन द्वारा बेन थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में छापामारी के दौरान जहां एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वहीं, गांजा की बड़ी खेप भी बरामद किया है. साथ ही छापेमारी में डकैती की घटना की सूचना को लेकर त्वरित कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटी गई समान को भी बरामद करने में सफलता पायी है. शनिवार को राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि बेन थाना क्षेत्र के रामगंज गांव में मिली सूचना के आधार पर सुनील कुमार पिता सुखदेव मिस्त्री के घर में छापामारी की गई,
जहां अवैध हथियार बनाने वाले मशीन एवं अवैध गांजा बरामद किया गया. मौके पर कार्रवाई करते हुए सुनील कुमार एवं सुखदेव मिस्त्री को एक देसी कट्टा एवं हथियार बनाने के अन्य सामग्री तथा गांजा को बरामद कर लिया है. जिसकी कार्रवाई की जा रही है. सुनील कुमार के घर से पकड़े गए सामानों में एक देसी कट्टा, एक पीस लोहे का अर्ध निर्मित कट्टा, दो लोहे का ट्रिगर छेद किया हुआ, 240 ग्राम आधा सुखा गांजा, एक पीस रेती, एक पीस छोटा हथौड़ी, एक लोहे का सरसी, एक पीस लोहे का बड़ा छेनी, चार पीस लोहे का सुमी, दो पीस लोहे का छोटा छेनी, एक पीस लोहे का सोल रेती, एक पीस लोहा का कटर, एक पीस भाथी चलाने का प्रयोग करने वाला धड़, एक पिलास, दो छोटा स्प्रिंग, एवं एक लोहे का आरी ब्लेड, जप्त किया गया है.
इन दोनों अभियुक्तों का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है. चार अपराधियों को लूटी गई सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया इसी प्रकार दूसरी घटना बेन थाना क्षेत्र के ही बसंतपुर स्थित बेवी देवी के घर में डकैती होने की सूचना मिलने पर पीड़ित के द्वारा दी गई लिखित आवेदन पर बेन थाना पुलिस ने करवाई कर 24 घंटे के अंदर डकैती में शामिल चार अपराधियों को लूटी गई सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए लोगों में अनमोल कुमार पिता अरविंद साकिन हरबंस बिगहा, थाना इस्लामपुर जिला नालंदा है. निशानदेही पर लूट कांड में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि-विरुद्ध बालक है.
गिरफ्तार आरोपितों में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हरवंश बिगहा गांव निवासी अनमोल कुमार उर्फ अनमोल राज, गौरव कुमार उर्फ गोलू, अजीत कुमार उर्फ गिरधारी एवं विक्कू कुमार शामिल हैं. यह सभी इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हरवंश बिगहा गांव का निवासी है. चारों का आपराधिक इतिहास खंगाल जा रहा है. छापेमारी में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, डी आई यू के प्रभारी पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, बेन थाना अध्यक्ष विकेश कुमार आदि सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.