GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गिरफ्तार करने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों पर अपराधी में चाकू से हमला कर दिया और चाकू घोंपकर दोनों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. लेकिन पुलिसकर्मी भी कम नहीं थे. चाकू घोंपे जाने के बावजूद भी उस अपराधी को पकड़ ही लिया. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी दोनों पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
घटना गोपालगंज के नगर थाना अंतर्गत मौनिया चौक के समीप की है. गिरफ्तार अपराधी वजीर मियां उर्फ ढढू बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपालगंज शहर के मौनिया चौक के समीप सिपाही व चौकीदार को चाकू मार कुख्यात बदमाश वजीर मियां उर्फ ढढू ने जख्मी कर दिया. सदर अस्पताल में जख्मी सिपाही व चौकीदार कर इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जख्मी पुलिसकर्मी की पहचान अभिषेक कुमार और मोहम्मदपुर थाना के चौकीदार छोटेलाल राय के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची थी, जहां पकड़े जाने के दौरान वजीर मियां ने पाकेट से चाकू निकाल चौकीदार छोटेलाल राय के पेट में घोंप दिया और भागने लगा. यह देखकर सिपाही अभिषेक उसे पकड़ने पहुंचा तो उसने उसके हाथ पर भी चाकू से वार कर दिया. तबतक अन्य पुलिसकर्मियों ने मोनिया चौक की घेराबंदी बंदी कर उसे चाकू के साथ पकड़ लिया.