CHHAPRA DESK – उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और क्लियर दृष्टि आई केयर के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सिताब दियरा में किया गया. शिविर का उद्घाटन छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता द्वारा किया गया. निशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ भोला सिंह, सुदर्शन राम, डॉ ददन महतो, विश्वनाथ सिंह, लालबाबू यादव, अलोक सिंह, मनु सिंह, अरुण सिंह, मनोज सिंह, पंकज सिंह, श्याम कुमार, विनय चौधरी, सोना सिंह, विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. शिविर के माध्यम से लगभग बारह एक हज़ार को चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निशुल्क लोगों को दिया गया.
850 से अधिक लोगों का हो चुका है निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन
भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष व छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि जनता की सेवा के लिए कैंप लगाया गया है. मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है. अब तक लगभग 850 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जा चुका है. जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है. जनता की सेवा में हम तत्पर हैं.
भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि लगातार जनता की सेवा हम लगे हुए है. जनता की सेवा ही मेरा धर्म हैं। जनता की सेवा की बदौलत ही जनता ने हमें छपरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी हैं. 11 मार्च को आंख का ऑपरेशन के लिए लोगों को अखंड ज्योति मस्ती चख आँख अस्पताल भेजा जाएगा. आने वाले दिनों में भी आंख का कैंप ग्रामीण क्षेत्र कोपा, विशुनपुरा, नैनी, में लगाया जाएगा, इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी.
इस अवसर पर भोला सिंह, सुदर्शन राम, डॉ ददन महतो, विश्वनाथ सिंह, लालबाबू यादव, अलोक सिंह, मनु सिंह, अरुण सिंह, मनोज सिंह, पंकज सिंह, श्याम कुमार, विनय चौधरी, सोना सिंह, विजय कुमार, विजेंद्र सिंह, दीपक पटेल, संदीप स्वराज, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे.