CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपुरा गांव के समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंद दिया. जिसके कारण उनकी मौत मौके पर हो गई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना मार्ग को जामकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मृत व्यक्ति की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महाराजगंज गांव निवासी स्वर्गीय महावीर साह के 52 वर्षीय पुत्र धर्मनाथ प्रसाद उर्फ धर्मनाथ साह के रूप में की गई है, जो कि महाराजगंज बीडीसी अनीता देवी के पति सह प्रतिनिधि बताए गए हैं. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धर्मनाथ गुप्ता सदर प्रखंड कुछ कार्य के लिए गए थे.

जहां से वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी खलपुरा चौक के पास डोरीगंज से छपरा की ओर जा रही बालू लदी ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके कारण उनकी मौत मौके पर हो गई. वह बाइक सहित ट्रक के अंदर चले गए और ट्रक कुछ दुरी तक उन्हें घसीटता रहा. जिसके कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ भागने मे सफल रहा. सूचना के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई और लगभग डेढ़ घंटे तक छपरा-पटना मार्ग जाम रहा.

घटनास्थल पर मुफ्फसिल व डोरीगंज थानाध्यक्ष, सदर प्रखंड विकास पदाधीकारी दीपक आनंद, महाराज गंज मुखिया प्रतिनिधि राजेश्वर चौधरी, यातायात थानाध्यक्ष पहुंच स्थिति को नियंत्रित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां शो का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

![]()

