CHHAPRA DESK – महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जय शिव-शंभू के जयकारे से पूरा सारण शिवमय हो गया. जहां सुबह से जिले के सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े, वही छपरा शहर के मनोकामना नाथ मंदिर एवं श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से शिव विवाह शोभायात्रा की भव्य झांकी निकाली गई. महाशिवरात्रि पर निकाले गये शिव बारात में 3 हजार से अधिक भक्तगण शामिल हुए. शिव बारात देखने के लिए लाखों श्रद्धालु रात तक जुटे रहे.
शहर में करीब सात किलोमीटर की परिक्रमा कर शिव बारात गुजरी और मंदिर पहुंची. जहां देर रात तक सांकेतिक शिव विवाह संपन्न कराया गया. शिव बारात में देवी-देवताओं के साथ भूत, पिचाश की टोली, राक्षस आदि की झांकी के साथ हाथी, घोड़े, ऊंट शामिल थे. यहां बता दें कि इस बार शिवरात्रि में हर साल की तरह विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. शहर के मनोकामना नाथ मंदिर एवं श्रीराम जानकी मंदिर से निकाली गई विशाल शोभायात्रा नगर परिभ्रमण में सभी चौक चौराहों से गुजरी जहां फूल माला से भव्य स्वागत किया गया.
दोनों शिव विवाह शोभायात्रा में 300 से अधिक मनमोहक झांकियां शामिल हुई. वहीं शहर के विभिन्न मार्ग और चौक-चौराहों पर भगवान भोलेनाथ का प्रसिद्ध प्रसाद भांग का शीतल पेय और प्रसाद की व्यवस्था भी की गई. जुलूस के समापन के बाद बारात पुन: मनोकामना नाथ मंदिर और श्रीराम जानकी मंदिर परिसर पहुंची, जहां भगवान शिव पार्वती का सांकेतिक विवाह संपन्न कराया गया.