CHHPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र में बीते दिन 23 फरवरी को शराबी पति के द्वारा पत्नी की हत्या मामले में नामजद प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके द्वारा पत्नी की हत्या में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की गई है. हत्यारोपी पति छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बिचला तेलपा मोहल्ला निवासी गणेश महतो बताया गया है. नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. बताते चलें कि बीते 23 फरवरी को शहर के बिचला तेलपा में शराबी पति के द्वारा घरेलू विवाद में पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद वह फरार हो गया था.
वही घर वालों में कोहराम मच गया. मृत महिला नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा निवासी गणेश महतो की पत्नी शारदा देवी थी. इस संदर्भ में मृतका के पुत्री ने बताया कि उसके पापा शराब पीकर आते थे और आए दिन घर में मां के साथ मारपीट करते थे. बीती देर शाम भी वह शराब पीकर घर आए और मां को मारने-पीटने लगे. जिसके बाद कुछ देर के लिए बाहर बथानी के मड़ई में मां को बुलाकर ले गए.
जहां देर रात मड़ई की आड़ में ले जाकर चाकू से गोदकर हत्या कर शव को गोइठा में छुपा दिया गया था. काफी देर होने के बाद जब पुत्री मढ़ई में पहुंची तो वहां पर गोइठा के बीच में शव को पड़ा देखा. जिसके बाद वह चिल्लाने लगी. उसकी चीख और चिल्लाहट सुनकर स्थानीय लोग समेत मृतका के मायके वाले भी पहुंचे. जहां उन लोगों ने उसे सदर अस्पताल लेकर आए. जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.