अनियंत्रित बाइक के धक्के से वृद्ध की मौ’त

अनियंत्रित बाइक के धक्के से वृद्ध की मौ’त

CHHAPRA DESK – सारण जिला के परसा थाना अंतर्गत सगुनी गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक वृद्ध की मौत स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. मृत वृद्ध की पहचान सारण जिला के परसा थाना अंतर्गत सगुनी गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के 61 वर्षीय पुत्र कृष्ण सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन होली खेलने के बाद वह घर के बाहर सड़क पर टहल रहे थे. उसी बीच तेज गति से जा रहे हैं बाइक वाले ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया,

जिसके कारण वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद चालक बाइक लेकर भाग निकला. वहीं परिवार वालों के द्वारा आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद प्रसाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां आज शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों के होली का रंग फीका पड़ गया और मातम छाया हुआ है.

Loading

48
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़