होली में हुड़दं’ग ऐसा कि शाम तक दूसरी ह’त्या ; दोस्तों ने ही चा’कू से कर दिया काम तमाम

होली में हुड़दं’ग ऐसा कि शाम तक दूसरी ह’त्या ; दोस्तों ने ही चा’कू से कर दिया काम तमाम

CHHAPRA DESK – बिहार में अपराध चरम पर है. आए दिन हत्या, लूट और डकैती जैसे वारदातों को बेलगाम अपराधी लगातार अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां होली के दिन अलग-अलग क्षेत्रों में दो हत्या हुई है. खास बात यह है कि दोनों हत्या दोस्तों के द्वारा ही की गई है. मामला सारण जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत बसतपुर गांव से सामने आई है, जहां दोस्तों के द्वारा एक दोस्त की चाकू व धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही घर परिवार में मातम पसर गया.

होली की खुशी देखते ही देखते मातम में बदल गई. सूचना के बाद दिघवारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. मृत युवक की पहचान सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसतपुर गांव निवासी जयप्रकाश मांझी के पुत्र शनि कुमार मांझी के रूप में की गई है. इस घटना की पुष्टि करते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगवा ने बताया कि दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि शनि कुमार को अज्ञात के द्वारा सोनपुर अंतर्गत शंकरपुर बालू घाट दियारा में चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है.

उक्त सूचना पर दिघवारा थाना पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जांच किया. जांच के क्रम में पाया गया कि उसी के गांव का रहनेवाला सूरज कुमार के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिया गया है. इस संबंध में दिघवारा थाना द्वारा सभी बिन्दुओं पर जांच कर कांड दर्ज करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वही अनुसंधान के क्रम में उक्त हत्यारोपी युवक सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दूसरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत यमुना मठिया गांव की है.

जहां स्थानीय निवासी सुपन प्रसाद यादव के 24 वर्षीय पुत्र धीरज प्रसाद यादव की हत्या भी उसके दोस्त के द्वारा चाकू मारकर किये जाने की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने आरोपी युवक उसके दोस्त दीपू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. बताते चलें कि वह बीती संध्या दोस्त के साथ मिलकर घर की छत पर मीट-भात बनाया और खाने के बाद जमकर होली खेला. जिसके बाद देर रात्रि उसका शव घर के समीप बिनटोलिया गांव स्थित फोर लेन से बरामद किया गया.

इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार वालों को लगी, परिवार में रोना-पीटना लग गया. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि बीते दिन मोहल्ले में होली मनाया जा रहा था. जिसको लेकर वह अपने बिनटोलिया स्थित दूसरे मकान पर जाकर दोस्त के साथ घर की छत पर मीट-भात बनाया और खाया. जिसके बाद देर रात्रि उन्हें सूचना मिली कि उसका शव फोरलेन पर पड़ा हुआ है. इस सूचना के बाद घर में रोना-पीटना लग गया. उनका आरोप है कि दोस्तों के द्वारा चाकू मार कर उसकी हत्या की गई है. वही इस मामले में पुलिस ने जांच कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़