ARRAH DESK – बिहार के आरा में मृत पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत दो युवकों पर फायरिंग कर अपराधियों ने उनको गोली मार दी. घटना आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव की है. गोली लगने से गंभीर युवक बेलाउर गांव के पंचायत समिति सदस्य स्व दीपक कुमार गुप्ता का पुत्र आयुष कुमार गुप्ता एवं उसका दोस्त अंशु कुमार बताये गये हैं. इस घटना के संबंध में आयुष कुमार गुप्ता ने बताया कि वह अपने दोस्त अंशु के साथ बेलाउर में चापाकल पर पानी पी रहा था.
तभी झाड़ी में छुपे बुटन चौधरी के भतीजा विनोद चौधरी और अन्य लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दो गोली उसे लगी है. आयुष ने बताया कि उसके दोस्त अंशु को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया है. जख्मी आयुष ने घटना का कारण बताया कि एक वर्ष पहले पंचायत समिति सदस्य मेरे पिता की हत्या बुटन चौधरी और अन्य लोगो के द्वारा की गई थी. उस केस में वह मुख्य गवाह है.
उनलोगो के द्वारा कई महीनों से दबाव बनाया जा रहा था कि मैं गवाही ना दूं. इस वजह से मुझे जान से मारने का प्रयास किया गया है. आनन-फानन में दोनो जख्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का ऑपरेशन कर गोली निकाली गई है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.