अधेड़ की सं’दिग्ध मौ’त के बाद परिवार वालों ने लगाया पट्टीदारों पर आ’रोप

अधेड़ की सं’दिग्ध मौ’त के बाद परिवार वालों ने लगाया पट्टीदारों पर आ’रोप

CHHAPRA DESK – सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों के द्वारा पट्टीदारों के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. जिसके कारण मौत होने की बात बताई जा रही है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी हवलदार राय के 50 वर्षीय पुत्र हीरालाल राय के रूप में की गई है.

परिवार वालों के आरोप के बाद रसूलपुर थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. परिवार वालों का आरोप है कि बीते दिनों उनके पट्टीदारों के द्वारा आपसी झगड़े को लेकर उनके साथ मारपीट की गई थी. जिसके कारण वह घायल हुए थे और उनका इलाज कराया जा रहा था. उसी क्रम में आज सुबह उनकी मौत हुई है.

वहीं इस मामले में रसूलपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला बीमारी से मौत का प्रतीत हो रहा है. क्योंकि उनके शरीर पर कहीं कोई खरोंच के निशान नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला हार्ट अटैक का सामने आया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है. परिजन दाह-संस्कार में लगे हुए हैं. उसके बाद उनके लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़