सनसनी : 22 मार्च से ला’पता था युवक चंवर में क्षत-वि’क्षत मिला श’व ; पोस्टमा’र्टम के लिए पीएमसीएच रेफर

सनसनी : 22 मार्च से ला’पता था युवक चंवर में क्षत-वि’क्षत मिला श’व ; पोस्टमा’र्टम के लिए पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगांवा के दक्षिण बघार स्थित गेंहू के खेत से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. जैसे ही इस घटना की सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद यह बात शीघ्र ही क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. वहीं उस युवक के गले में पड़े हनुमानजी के लॉकेट और कपड़े से उसकी पहचान की गई.

मृत युवक की पहचान सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत बलवन टोला निवासी सियाराम राय के 22 वर्षीय पुत्र कमल किशोर राय उर्फ शिवमुनि राय के रूप में की गई. शव की पहचान होने के बाद घर वालों में मातम छा गया. बताते चलें कि किसान खेत से लौट रहे थे, जहां गेहूं के खेत में दुर्गंध आने पर जब वे उधर पहुंचे तो देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है और कुत्ते नोंच रहे हैं. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.


22 मार्च से लापता था वह युवक, घर वाले कर रहे थे तलाश

मृत युवक के पिता सियाराम राय ने बताया कि बीते 22 मार्च को दिन में वह कुछ दोस्तों को बुलाने पर घर से बाजार जाने की बात कह कर निकाला था लेकिन वापस नहीं लौटा. जिसके बाद वह लोग इंतजार करते-करते अगले दिन सभी रिश्तेदारी में उसके विषय में खोजबीन किया, तो उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चला. फलस्वरूप उनके द्वारा इस घटना को लेकर थाना में इसकी शिकायत किया और उसकी तलाश की जा रही थी.

इसी बीच आज उन्हें सूचना मिली कि रायपुर बिंदगांव स्थित खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद वे लोग वहां पहुंचे और तो पाया गया कि शव काफी गल गया था और कुत्ते उसे नोंच रहे थे. जिसके बाद उस युवक के गले में पड़े हनुमानजी के लॉकेट और शरीर के कपड़ों से उसकी पहचान की गई. पहचान होते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पटना

बताते चलें कि युवक का शव छह दिन पूर्व का होने के कारण गल चुका था और कुत्ते भी नोंच चुके थे. कई जगह से हड्डी दिख रहा था. फलस्वरुप छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर चिकित्सकों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जिसको लेकर परिजनों में खासा आक्रोश भी देखने को मिला है. परिजनों का कहना है कि वे लोग इस गले शव को किस प्रकार पीएमसीएच लेकर पहुंचेंगे. जबकि अस्पताल प्रशासन या जिला प्रशासन द्वारा शव को ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं दी जा रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़