12 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

12 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

GAYA DESK – गया जिला के गुरुआ थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 12 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी गया के सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने दी है. एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि गुरुआ थाना में बीते दिन 26 मार्च को एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था. उक्त मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है.

लिखित आवेदन के आधार पर गुरुआ थाना में कांड संख्या 109/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया गया और एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी किया गया है. जिसके बाद 12 घंटे के अंदर एक आरोपी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई है और दोषी आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़