GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज में एक अधिवक्ता अपने कार्यालय कक्ष में नकली स्टांप पेपर की प्रिंटिंग कर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहा था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब गोपालगंज जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके कार्यालय पर छापेमारी की. तब वहां से बड़ी संख्या में नकली स्टांप पेपर, कंप्यूटर, प्रिंटर एवं अन्य प्रिंटिंग उपकरण को बरामद किया गया. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी मोहल्ला का है. गोपालगंज अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के अधार पर छापामारी की गई.
छापेमारी के दौरान प्रिंटर, लैपटॉप, डेस्कटॉप एवं भारी मात्रा में नकली स्टांप और टिकट बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित अधिवक्ता नवीन चन्द्र सिंह के निजी कार्यालय में नकली स्टांप बनाने का कारोबार चल रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मारवाड़ी
मोहल्ला स्थित अधिवक्ता नवीन चन्द्र सिंह के निजी कार्यालय में छापेमारी की गई तो उस दौरान नकली स्टांप बनाने का पर्दाफाश किया गया. जिसमें भारी मात्रा में नकली स्टांप, टिकट एवं विभिन्न पदाधिकारी का 13 मोहर, 35 ई-टिकट, २ प्रिंटर, 1 लैपटॉप और 1 डेस्क टॉप बरामद किया गया. हालांकि इस छापेमारी में स्टांप बनाने वाले सभी लोग फरार हो गए. करीब 5 घंटे तक चली रेड में अधिकारियों के भी होश उड़ गए.
इस संदर्भ में सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि सिविल कोर्ट के अधिवक्ता नवीन चंद्र के निजी कार्यालय में नकली स्टांप बनाने और बेचने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यहां छापेमारी की गई तो मामला सही पाया गया. उन्होंने बताया कि पहले भी गुप्त सूचना के अधार पर कार्रवाई की गई है. पिछले दो माह पहले समाहरणालय के पास छापेमारी कर प्रशासन ने नकली स्टांप और कार्यपालक पदाधिकारियों का मुहर पकड़ा था, जिसमें दो युवकों को जेल भेजा गया था.