वृद्ध अथवा अक्षम मतदाता ऐसे भी कर सकते हैं मतदान ; भरना पड़ेगा यह फॉर्म

वृद्ध अथवा अक्षम मतदाता ऐसे भी कर सकते हैं मतदान ; भरना पड़ेगा यह फॉर्म

SIWAN DSSK – सिवान लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में मतदान होना है. मतदान के दिन सभी मत दे सके इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी वैभव शुक्ला ने बताया कि वैसे मतदाता जो शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है और मतदान केंद्र पर पहुंच नहीं सकते हैं, उनके लिए चुनाव आयोग घर से ही मतदान करने की व्यवस्था कर रहा है. इसके लिए उन्हें 12-डी फॉर्म भरना होगा और 3 दिन के अंदर सेक्टर पदाधिकारी के पास जमा करना होगा. उसके बाद सेक्टर पदाधिकारी आवेदन की जांच करेंगे और फिर मतदान के दिन उनके घर पर कर्मी जाकर वैलेट पेपर से मतदान कराएंगे.

इस सुविधा से वृद्ध के साथ दिव्यांग व्यक्ति को बहुत आसानी हो जाएगी और साथ ही वोट देने के अधिकार से वंचित भी नहीं रहेंगे. वहीं दरौंदा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में हम लोग वैसे मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से चिह्नित कर रहे है, जो पूर्ण रूप से चलने में असमर्थ है ताकि उनको सुविधा का लाभ दे सकें. इस प्रकार अक्षम मतदाता भी अपना मतदान फार्म डी के माध्यम से कर सकेंगे.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़