GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के टॉप 44 में शामिल, ₹25,000 के इनामी कुख्यात अपराधी को गोपालगंज जिला पुलिस एवं डीआईयू टीम ने महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी गोपालगंज जिले के भोरे थाना अंतर्गत रावारक्सा गांव निवासी जनार्दन यादव का पुत्र विनय यादव बताया गया है. बता दें कि उसके खिलाफ गोपालगंज जिला के भोरे थाना में कांड सं0 181/2014 दर्ज है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए भोरे थाना अध्यक्ष ने बताया कि वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार हो चुका था. जिसकी काफी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. वही गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वह मुंबई के ठाणे में छिपा हुआ है.

जिसके बाद टीम बनाकर वहां से उसकी गिरफ्तारी की गई है. वही इस गिरफ्तारी के बाद उसके गिरोह के अन्य साथी अपराधियों की गिरफ्तारी में भी सहूलियत होगी. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. छापामारी टीम में भोरे थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० अनिल कुमार, तकनीकी शाखा से पु०अ०नि० दर्पण सुमन, सि०/272 प्रवीण कुमार, सि0/84 संजीव कुमार, सि0/515 राज मुन्ना, चौ० 5/4 योगेन्द्र चौधरी, भोरे थाना, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर प्रमोद कुमार, सी०सी०टी०एन०एस० आदि शामिल रहे.

![]()

