CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव उसके घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता हुआ पाया गया. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां मृत महिला की पहचान जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी बिजेंदर ठाकुर की 20 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में की गई है. वही इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं दहेज के लिए गला दबाकर हत्या किए जाने की बात भी सामने आ रही है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला के द्वारा दुपट्टे के सहारे पंखे से फंदा लगाया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. उस महिला के ससुराल वालों के माने तो उसके द्वारा अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी किया गया है. वहीं पुलिस की निगाहें मृत महिला के मायके वालों के बयान पर टिकी हुई है. वैसे पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है.

5 मई को उठी थी डोली, 5 मई को ही निकली अर्थी
गुड़िया देवी की शादी 5 मई 2018 को हुई थी और आज 5 मई को ही अब उसके घर से अर्थी उठी है. इस मामले में मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. वहीं इस घटना से आक्रोशित मायकेवालों ने जमकर तोड़फोड़ की. जिन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भिजवाया. वही मृतका के चाचा पूर्वी चंपारण के केसरिया थानांतर्गत खिजिरपुरा गांव निवासी बीरेन्द्र ठाकुर ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है.

जिसमे दहेज में बोलेरो गाड़ी के लिए ससुरालवालों द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए आवेदन में उसने कहा है कि मेरी भतीजी की शादी 5 मई 2018 को हुई थी. उसे दहेज में बोलेरो के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इस मामले में उसने मृतका के पति बिजेंद्र ठाकुर, ससुर योगेंद्र ठाकुर, सास सलेरी देवी एवं वकील ठाकुर को आरोपित किया है.

![]()

