CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टेहटी रसूलपुर मुख्य मार्ग पर ग्यासपुर गाँव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने दो युवकों को रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई. मृत दोनों युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी पारस राय का 19 वर्षीय पुत्र बिट्टू और भीषण राय का 18 वर्षीय पुत्र अनीष बताये गये हैं. बताया जाता है कि दोनों पिकअप के हूड पर बैठे हुए थे. पिकअप के अनियंत्रित होकर पोल से टकराने पर हुड पर बैठे दोनों सवार बिजली के खंभे से जा टकराये. वहीं चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को टेहटी में निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दुसरे युवक को सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि रास्ते में ही गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं घटना की सूचना पर घटना स्थल पहुंचे दोनों युवकों के परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रसूलपुर से टेहटी की तरफ काफी तेज रफ्तार में एक पिकअप वैन जा रही थी. पिकअप का चालक नियंत्रण खो बैठा और ग्यासपुर में सुरेन्द्र साह के घर के समक्ष लगे बिजली के पोल से पिकअप टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर हुई कि दूर दूर तक आवाज सुनाई पड़ी. बिजली के खंभे के पचरखे उड़ गये. पिकअप पर सवार दो किशोरों में एक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव से एक पिकअप मवेशी को खिलाने के लिए भूसा लाने इसुआपुर जा रही थी. उसी समय हादसा हुआ.